कसडोल : हसुआ में धूमधाम से मनाया गया भोजली त्यौहार…बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कसडोल : हसुआ में धूमधाम से मनाया गया भोजली त्यौहार…बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित…

- Advertisement -

कसडोल : छतीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार भोजली हसुआ में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गांव की माता बहनों ने सर पर भोजली रखकर भव्य शोभायात्रा निकालकर भोजली का विसर्जन किया। वही भोजली त्योहार में उत्साह बने रहे जिसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पुरुस्कार रखा गया ताकि पारम्परिक त्योहार में माता बहने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।

मुख्यमंत्री श्री साय सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को देंगे 186 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात…

ज्ञात हो कि भोजली त्योहार को मुख्यरुप से मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्रामीण अंचलों में यह त्योहार अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शगुन का स्वरूप है। इस त्योहार में 7 दिन पहले भोजली की बुआई की जाती है। हर रोज शाम को भोजली गीत का आयोजन रखा जाता है और देवी की तरह आस्था के साथ पूजा किया जाता है , इसके बाद राखी के दूसरे दिन रविवार को इसे विसर्जित किया गया। जिसका आनंद लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य रूप से व्यसनारायण श्रीवास सभापति जनपद पंचायत कसडोल, श्रीमती रीतू अतुल केशवानी सरपंच ग्राम पंचायत हसुआ, श्रीमति शांति साहू, उपसरपंच हसुआ, पंच गण, अतुल केशवानी, ईश्वर साहू, नंदनी साहू, विमला साहू, जनकु साहू, रवि साहू, केदारसाहू, मेला राम, खेमचंद साहू, चंदू साहू, जय चौहान, भीखम साहू, मनी साहू, अरुण साहू, अशोक केशरवानी, ओम केशरवानी, सीताराम साहू सेनि शिक्षक, दिलीप कुमार साहू व्याख्याता, लोकनाथ केवड़ा व्याख्याता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Latest News

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 अगस्त को निशुल्क नेत्र रोग जाँच शिविर…

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 अगस्त को निशुल्क नेत्र रोग जाँच शिविर... बसना : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में...

More Articles Like This

error: Content is protected !!