नरेंद्र साहू
कसडोल : कसडोल विकासखण्ड के कोटियाडीह में कल 29 नवंबर को महिला डेवल्पमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा युवतियों और महिलाओं को निः शुल्क आयोजित बालिका प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेंटिंग, राइटिंग, सिलाई, पार्लर, नारी परिपर्चा, नारी सुरक्षा (आत्मरक्षा) एवम निशाने बाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती संतोषी साहू एवं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि चंद्रमा साहू शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन शा. उ. मा. वि. कोटियाडीह में 11 बजे होगा, जिसमे आयोजक उमेश कुमार एवं सुश्री युनिशा ने युवतियों और महिलाओं को शामिल होने की अपील की है।