कसडोल : संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन पर आज बधाई देने वालो का उनके निवास पर तांता लगा रहा।
इसी कड़ी में मध्यान्ह भोजन आपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू, साहू समाज के परिछेत्र अध्यक्ष प्रहलाद साहू, छ. ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास, साहू समाज के युवा सोनू साहू ने भी निज निवास रसोटा पहुँचकर शंकुतला साहू जी को बधाई दी। इस अवसर पर उनके समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।