रूपेश श्रीवास
कसडोल : शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को पुलिस में गिरफ्तार किया है।
बता दे कि दिनांक 09.01.2022 को प्रार्थिया ने थाना कसडोल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि करन भारती निवासी टेमरी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 19/2022 धारा 376 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपुत कसडोल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामनाथ भगत, प्र.आ. जगदीश राठौर, आर. भवानी खटकर, शिवकुमार पाटले के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर दबीश देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। आरोपी से बारिकी से पुछताछ पर आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी करन भारती पिता सुखचंद भारती उम्र 21 साल ग्राम टेमरी को अपराध धारा सदर का घटना कारित करना पाये जाने पर दिनांक 09.01.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।