शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी…पालकों ने देवभोग एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में मंगलवार को शाला विकास समिति, प्रबंधन समिति एवं पालक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई और एक बेहद चिंताजनक स्थिति सामने आई बैठक में बताया गया कि विद्यालय में कला संकाय के प्रमुख विषय भूगोल, राजनीति विज्ञान और इतिहास के लिए कोई भी शिक्षक नियुक्त नहीं है। यही नहीं विज्ञान संकाय में भी रसायन एवं भौतिकी जैसे अहम विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
कला संकाय में अध्यापन पूरी तरह ठप्प हो जाने से इस संकाय के बंद होने की नौबत तक आ गई है। गौरतलब है कि इस विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएँ कला संकाय में अध्ययन कर रही हैं और भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त करने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में शिक्षकों के अभाव के कारण छात्राएँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं उच्च शिक्षा के लिए जरूरी आधारभूत ज्ञान से वंचित हो रही हैं।
बैठक में उपस्थित पालकों ने बताया कि छात्राएं की शिक्षा में यह व्यवधान बेहद चिंताजनक है और इससे उनका भविष्य अधर में लटक सकता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर पालक समिति ने देवभोग के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पालकों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि विद्यालय में जल्द से जल्द विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, ताकि छात्राएं की शिक्षा निरंतर जारी रह सके और वे अपने सपनों को साकार कर सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति और पालक समिति दोनों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उचित कदम उठाए जाएँ। अब देखना होगा कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कितनी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करता है।