बिलाईगढ़ : देवरबोड में ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भीम रेजिमेंट के सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष मनीष चेलक ने किया।
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री चेलक के कहा कि खेल हमारे जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, इससे हमारा शरीर एवम मन स्वस्थ रहता है। खेल के साथ युवा पढ़ाई में भी विशेष ध्यान दे और क्षेत्र के साथ अपने गुरुजनो एवम माता पिता का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरबोड़ के सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कैवर्त्य, पूर्व जनपद सदस्य हरिश्चन्द्र भारद्वाज, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शिव भास्कर, छात्र संघ जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र कमल, लक्ष्मी पंकज, सुनील भारद्वाज, डी एन मारकण्डे, भुनेश्वर जांगड़े, कमलजीत नामदेव, अजय, बसंत, संजय मारकंडे, अभय, साहिल, साजन, कमल, कौशल, देवेंद्र, राहुल, मुकेश, सुरेश, कृष ,निलेश ,गोरे, भोज, भुपेन्द्र, अजय, राजेंद्र ,युवराज, दीपक, शिव , दिनेश ज, मथुरा, कार्तिक ,मनोज, मानू , अनिल, धर्मेंद्र, टीकाराम मारकंडे, मनीष, गोसाई भारद्वाज, रामेश्वर, पांडुकेश्वर, अभिषेक सहित ग्रामवासी एवं खिलाड़ीगड़ उपस्थित रहे।