सर्व नाई सेन (श्रीवास) समाज बिलाईगढ़ ब्लॉक की बैठक 30 मार्च को…जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने की अपील…
बिलाईगढ़ : प्रांतीय संगठन के निर्देश पर सर्व नाई सेन (श्रीवास) समाज बिलाईगढ़ ब्लॉक की बैठक साहू भवन नर्सरी रोड गोविंदवन (बिलाईगढ़) में 30 मार्च रविवार दोपहर 1 बजे से रखी गई है। जिसमें विकास खंड बिलाईगढ़ के नवीन पदाधिकारियों का चुनाव/मनोनयन किया जायेगा। सर्व नाई सेन समाज के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने समस्त पार, फिरका के नाई समाज के लोगों को बैठक में आकर सामाजिक एकता का परिचय देने की अपील की है।