बरपाली सब स्टेशन अंतर्गत विद्युत विभाग की तानाशाही से मोहतरा ग्रामीण व सरपंच परेशान…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बरपाली सब स्टेशन अंतर्गत विद्युत विभाग की तानाशाही से मोहतरा ग्रामीण व सरपंच परेशान…

- Advertisement -

दिनेश देवांगन
गिधौरी : कसडोल विकासखंड क़े बरपाली सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहतरा (ह) क़े ग्रामीण विद्युत विभाग क़े रवैये से परेशान हैं।अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र व ग्रामवासी खासे परेशान हैं। ग्रामीण जनो से मिली जानकारी क़े अनुसार ज़ब उनसे पूछा गया कि क्या इस संबंध में ग्राम प्रमुख ग्राम सरपंच से चर्चा करने पर उनके द्वारा क्या कदम उठाया गया तो उन्होंने बताया कि सरपंच समस्याओं को सुनते हैं और अपने स्तर पर समाधान करने, निराकरण करने का प्रयास करते हैं परन्तु विद्युत विभाग कि निरंकुशता और तानाशाही इतनी बढ़ गई हैं कि सरपंच क़े द्वारा लाईन मैन, जे. ई. एवं ए. ई को मोबाईल क़े माध्यम से सम्पर्क करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली सरपंच क़े द्वारा किये गए कॉल को विद्युत विभाग क़े कर्मचारियों एवं अधिकारियो क़े द्वारा अटेंड नहीं किया गया।

मोहतरा (ह) सरपंच अलका अजय साहू ने मीडिया को बताया कि तालाब किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर क़े सामने वायर में आग लगी थी लाईनमैन को हमने व्हाट्सप्प में फोटो भेजी फोटो सीन करके कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर कॉल क़े माध्यम से जानकारी देने का प्रयास करने पर कॉल अटेंड नहीं किया गया। देखते-देखते शाम हो चुकी थी बिजली गांव में बंद हो चुकी थी हमने जे. ई. व ए. ई. से अपनी बात रखने व सम्पर्क करने का प्रयास किया उनके द्वारा भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

ज्ञात हो कि कसडोल विकासखंड एवं बलौदाबाजार जिले सहित पुरे छत्तीसगढ़ में बिजली कि बदहाल व्यवस्था हैं। अघोषित बिजली कटौती से पुरे छत्तीसगढ़ कि जनता परेशान हैं। परन्तु आश्चर्य वाली बात यह हैं कि क्या किसी गांव क़े प्रमुख जनप्रतिनिधि जो एक सरपंच हो उसका कॉल अटेंड करना जरूरी ना समझना बिजली विभाग ही नहीं किसी भी विभाग क़े द्वारा कहा तक सही हैं।ऐसे में किसी भी तरह क़े कार्यों को सरपंच भला कैसे कर पाएगा। सरपंच अलका अजय साहू ने आगे मीडिया को बताया कि अगर विद्युत विभाग का ऐसे ही रवैया चलता रहा तो अपने ग्रामीणो क़े साथ सब स्टेशन में जाकर धरना देने व लिखित में आला अधिकारियो को आवेदन देने का कार्य किया जायेगा।

Latest News

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार…

देवभोग क्षेत्र में आबकारी विभाग की निष्क्रियता से शराब माफिया बेखौफ, झिल्ली पाउच का बढ़ा अवैध कारोबार... गिरीश सोनवानी गरियाबंद :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!