कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा…व्यासपीठ पर वीराजेगी 11 वर्षीय पूज्या देविका दीक्षित जी…
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत पवनी स्कूल मैदान में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। व्यासपीठ पर 11 वर्षीय पूज्या देविका दीक्षित जी वीराजेगी, जो अपने मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराएंगी।
आज 7 फरवरी को कलश यात्रा, मंडल पूजन के साथ महापुराण का शुभारंभ हुआ। वही 8 फरवरी को शिव महापुराण महात्म्य, 9 फरवरी को शिवलिंग प्राकट्य कथा, 10 फरवरी को श्री नारद जी द्वारा कामदेव पर विजय प्राप्त कथा, 11 फरवरी को शंकर पार्वती एवं सती विवाह कथा, 12 फरवरी को भगवान कार्तिकेय के जन्म की कथा, 13 फरवरी को श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा वर्णन एवं 14 फरवरी को हवन पूर्ण आहुति के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा। कथा का शुभारंभ प्रतिदिन 2 बजे से होगी।