टुण्ड्ररा नगर के नितेश देवांगन का अग्निवीर आर्मी भर्ती में हुआ चयन…
दिनेश देवांगन
कटगी : नगर पंचायत टुंड्रा के नितेश देवांगन का अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ। यह परिणाम 22 मार्च को आई जिससे नितेश देवांगन को उनके दोस्तों समेत रिश्तेदारों ने मीठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दे कि नितेश देवांगन के पिता पुनीराम देवांगन, माता संतोषी बाई देवांगन और बड़े भाई राजेश कुमार देवांगन ने उस पर गर्व महसूस किया। उन्होंने अपने नगर समेत देवांगन समाज का नाम रोशन किया है। वही उन्हें तीसरे प्रयास पर सफलता मिली।