अब एनआईटी बताएगी सुपेबेडा सामूहिक जल प्रदाय योजना में पानी देने तेल नदी कितना सक्षम…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

अब एनआईटी बताएगी सुपेबेडा सामूहिक जल प्रदाय योजना में पानी देने तेल नदी कितना सक्षम…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : आज पीएचई विभाग के ई ई पंकज जैन एन आई टी रायपुर की टीम को लेकर तेल नदी के उस लोकेशन पर पहुचे थे जहा सुपेबेडा जल प्रदाय योजना के तहत इंटेक व्हेल बनाया जाना है।टीम को लीड कर रहे एनआईटी के प्रोफेसर डॉक्टर मणिकांत वर्मा व डॉक्टर इस्तियाक अहमद ने तेलनदी का 3 घंटे तक औचक निरीक्षण किया।सिंचाई विभाग के अफसरों से नदी के स्वभाव, सतही जल, बरसात के अलावा अन्य सीजन में नदी में बहाव की विस्तृत जानकारी लिया, नदी पर बने योजना व उनकी सफलता पर भी कई सवाल जवाब किए। उस स्थान को भी देखा जहा योजना का इंटेक व्हेल बनना है।गांव में जा कर टीम ने ग्रामीणों से भी नदी से जुड़ी कई जानकारियां जुटाई। बहाव के नेचर व पानी की उपयोगिता को लेकर हर उस सवाल का जवाब जाना जो आगे पर्याप्त पेय जल उपलब्धता को लेकर जरूरी है। सुपेबेड़ा में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट स्थल पर भी जा कर आवश्यक डेटा लिया। पीएचई विभाग के ईई पंकज जैन ने कहा कि अभी टीम प्रारंभिक जानकारी जुटाई है। जीवन से जुड़ी इस योजना को लागू करने से पहले इसे सफल बनाने हर मुमकिन प्रयास की यह एक कड़ी है । योजना लंबे समय के लिए चलती रहे, इसलिए स्थल की सारी परिस्थिति योजना के अनुकूल हो, इसलिए एन आई टी की मदद ली गई है। टीम ने अभी तक जो भी देखा उसे उपयुक्त बताया है।जल की उपलब्धता बारहों मास बनी रहेगी इस पर भी वे अपनी शोध के बाद रिपोर्ट जल्द दे देंगे।

- Advertisement -
Latest News

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा…जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं को सताने लगा पुलिस का...

सरसींवा में बढ़ते अपराध और हुल्लड़बाजी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी चंद्रवंशी ने खोला मोर्चा...जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेताओं...

More Articles Like This

error: Content is protected !!