रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस सर्टिफिकेट (एन. क्यू. ए.एस) प्रदान किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि इस प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल के सभी वार्डों की रिकॉर्ड एवं रिपोर्ट की मॉनिटरिंग, सर्विस प्रदान करना, मरीज के अधिकार, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट, आउटकम इंडिकेटर जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है। प्रमाण पत्र हेतु पहले कटगी को राज्य द्वारा प्रमाणीकरण किया गया था। उसके बाद 22-23 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली से आये डॉ रीता गुप्ता एवं डॉ सुनील गर्ग की टीम ने अस्पताल का विभिन्न मापदंडो के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन किया । मूल्यांकन के पश्चात भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गुणवत्ता के आधार पर उक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी स्वच्छता पर शासन की कायाकल्प योजना में भी चार बार पुरस्कृत हो चुका है। पुरूस्कृत होने पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दिए है। इसी तरह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजन सिंह चौहान ने सीएमएचओ सहित समस्त स्टाफ को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अस्पताल के प्रभारी ग्रामीण चिकित्सा सहायक रवि सेन सहित श्याम सुंदर साहू, बुधराम साहू, अन्नपूर्णा पटेल, पुष्पा पटेल, वीरेंद्र कुमार यादव , कौशल प्रसाद वर्मा, अन्नपूर्णा साहू, श्रीमती सुषमा दुबे, केवरा सिदार, ललिता जायसवाल, प्रमिला साहू, नंद कुमार सिदार, सिद्धि कश्यप, सौम्या दुबे, राजेश निषाद, सुशीला वर्मा, देवश्री श्रीवास ने सहयोग दिया।गौरतलब है कि अब जिले में इस प्रकार का प्रमाण पत्र प्राप्त दो अस्पताल हो गए है। पूर्व में यह उपलब्धि जिला चिकित्सालय को प्राप्त हो चुकी है।
मरीज को दी जा रही सेवाओं पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -