बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पवनी के बाड़ा चौक में हो रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में आज ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय कथा का रसपान करने पहुंचे। इस दौरान श्री राय में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। वही इस दौरान आयोजक समिति महिला स्व सहायता समूह को 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।
इस दौरान श्री राय के साथ प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति विक्रांत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू, सभापति फिरंगी साहू, जगजीवन भारद्वाज, यादराम हीरवानी, सुनील कहार, मनटोरी साहू सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।