बिलाईगढ़ : पिछले कुछ दिनों से राज्य मे कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है, जिसके चलते लगभग सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया। इसी के मद्देनजर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।
बता दे श्री राय का अभी युवा संवाद का कार्यक्रम तय था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग कर सामाजिक दूरी बनाने अपील की।