संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जल जीवन मिशन अंतर्गत 332.99 लाख रुपये की लागत से निर्मित पानी टंकी का किया भूमिपूजन…गांव के प्रत्येक घरों को मिलेगा पानी : चंद्रदेव राय…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कार्तिकेश्वर जायसवाल
बिलाईगढ़ : जल जीवन मिशन अंतर्गत 332,99 लाख स्वीकृत पानी टंकी व नल जल लाइनिग विस्तार का भूमिपूजन विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में द्वारिका देवांगन, भागवत साहू, विक्रांत साहू जिला पंचायत सदस्य, पंकज चंद्रा, हेमंत दुबे, भोजराम आगजले, सहदेव सिदार, फिरंगी साहु जनपद सदस्य शामिल हुए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने किया।

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने की ग्राम पंचायत पवनी में श्रीवास समाज सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन, भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा…

- Advertisement -

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचई विभाग की ओर से मनोज डाकोडे ने विभागीय जानकारी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव् राय ने कहा कि आज पुरगाव में जल जीवन मिशन अंतर्गत 332,99 लाख रुपये की लागत से यहां पानी टंकी नल जल विस्तार और हर घर मे पानी पहुंचेगा। जिससे पानी की समस्या दुर होगी । पानी की समस्या कोई गांव में न हो इसके के लिए हम योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रहे है, जिससे सभी घरों को पानी मिलेगा। कोरोना के कारण कार्य धीमी हो गया था अगर कोरोना नही होता तो विकास चारो तरफ से दिखता लेकिन फिर भी हम विकास की ओर अग्रसर है। अभी हम लोग कई नहर लाइनिग के कार्य स्वीकृत कराए है और करोड़ो रूपये का सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत कराए है। वही उन्होंने आहाता निर्माण के लिये 3 लाख व शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा किया। साथ ही सात महिला समूह के लिए 5 -5 हजार रुपये और सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपया की घोषणा किया। इस दौरान पुरानी पेंशन लागू करने पर कर्मचारी संगठन द्वारा संसदीय सचिव का आभार व्यक्त करते हुए गुलदस्ता भेट किया।

कार्यक्रम का संचालन सीताराम डड़सेना व आभार प्रदर्शन सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने किया।इस अवसर पर विशेष रूप से, फिरंगी साहू जनपद सदस्य, सुजित जायसवाल, हेतलाल देवांगन जनपद सीईओ, संतोष साहू, हरिशंकर पटेल, प्रह्लाद साहू, नेमीचंद डड़सेना, तेजस्वी साहू जनकराम डड़सेना, धनसाय साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित…

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित... बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!