बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत पवनी में श्रीवास समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान श्री राय के पहुंचने पर श्रीवास समाज सहित ग्रामीणों ने उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्री राय के साथ सभापति भूपेंद्र विक्रांत साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, सहदेव सिदार, सरपंच प्रतिनिधि छपोरा यादराम हिरवानी, सरपंच प्रतिनिधि छिर्रा मनहरण खटकर, चेतन बाई महिनांग सहित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेन महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात श्री राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रीवास समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। वही रूपेश श्रीवास के द्वारा आग्रह करने पर श्री राय ने भवन में बोर खनन करने की घोषणा की। इस दौरान श्री राय ने भूपेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लोगों के हित मे बताया साथ ही भविष्य में होने वाली अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी। वही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पवनी में लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली वाटर फ़िल्टर प्लांट की भी जानकारी दी। इस दौरान दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में श्रीवास समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन संदीप श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत पवनी के सरपंच महेंद्र श्रीवास ने की।