बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने आज विश्राम गृह बिलाईगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 2100 करोड़ से भी अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जिसमें विधायक निधि, डीएमएफ, समग्र विकास, अनु. जाति प्राविकरण, अनु. जनजाति प्राधिकरण, अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री घोषणा मद, शिक्षा मद, सुगम सड़क योजना, स्वास्थ्य मद, आरईएस, मनरेगा, घरसा योजना, आदर्श ग्राम विकास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मद,ग्राम पंचायत कार्य, चेक डेम, स्टॉप डेम, गोठान निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय, सार्वजनिक शौचालय,स्कूल,जीर्णोद्धार, सोलर लाईट, बालवाड़ी. सी.सी. रोड, पुल-पुलिया, नाली निर्माण, चबुतरा निर्माण,छात्रावास व अस्पताल जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण भवन इत्यादि मदों से निर्मित कार्यों का लोकार्पण एवम शेष बचे कार्यों का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चंद्रदेव राय ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में जितना काम हुआ है वो अकल्पनीय है बिलाईगढ़ विकास की ओर अग्रसर है इसे कायम रखना है,आज के कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल(राजा),नगर पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका देवांगन,ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सरसींवा पंकज चन्द्रा, बिलाईगढ़ भागवत साहू,,सोनाखान युधिष्ठिर नायक,डॉ परमानंद साहू,डॉ दिलीप अनंत, तोषराम साहू,विनोद रात्रे,मुकेश साहू,उत्तरा साहू, मनहरण खटकर, इतवारी साहू,संतोष साहू, एस डी एम स्निग्धा तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वरी बर्मन सहित बड़ी संख्या में सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन बीआरसी नेतराम रात्रे ने किया।