रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत जैतपुर में आज मकर संक्रांति पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुए। इस दौरान श्री राय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जैताई दाई की पूजा अभिषेक कर उन्हें श्रीफल अर्पित किया और समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि वैभव हेतू आशिर्वाद मांगे और आमजनो के साथ मेले का आनंद लिए।
बता दे कि जैताई दाई कि पावन धारा जैतपुर में हर साल मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु जैताई दाई के दरबार में पहुंचते हैं। वही आज श्री राय के साथ में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।