देवभोग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : गणेश चतुर्थी एवं नवा खाई पर्व को लेकर देवभोग थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देवभोग एसडीएम एवं थाना प्रभारी ने की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी और नवा खाई पर्व सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क रहेगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे, ताकि पर्व का आयोजन अनुशासन, आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो सके।