अन्नदाता की पीड़ा : मुआवजे और बीमा के लिए कृषि कार्यालय का चक्कर काट रहे किसान…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग के नदी पार के 28 गांव के किसान मुआवजे और बीमा के लिये कृषि कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। मालुम हो की गत फसल सत्र में अल्पवृष्टी के चलते 28 गांव के लगभग दस हजार किसानो का फसल चौपट हो गया था, जिसके लिये किसानो का प्रतिनिधी मण्डल एसडीएम, कलेक्टर और सीएम से मुलाकात कर मुआवजे और फसल बीमा राशि की मांग कर चुके हैं। फसल चौपट होने की वजह से यहां के किसान उपार्जन केन्द्रों में भी धान नहीं बेचे। वही किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल देवभोग कृषि विभाग पहुंचकर कृषि अधिकारी से मुलाकात कर फसल बीमा और मुआवजे की मांग की है जिसपर कृषि अधिकारी ने एक हफ्ते में मांग पूरी होने का आश्वासन दिया। वही हफ्ते भर के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने मार्च में सड़क आंदोलन की चेतावनी दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित किसानों की लंबित मांग कब तक पूरा करती है।