अंबिकापुर : विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक राधेश्याम कुमार सिंह (बी. टेक. पंचम सेमेस्टर, माईनिंग इंजीनियरिंग ) का चयन दिनांक 27 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर2023 तक पोंगडेम सेंटर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली 10 दिवसीय साहसिक शिविर में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय , भिलाई द्वारा किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा चयनित 04 स्वयंसेवको मे सरगुजा संभाग से भाग लेने वाले वे एकमात्र स्वयंसेवक होंगे।
उक्त शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से स्वयं सेवक नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और जोखिम लेने की क्षमता के विकाश हेतु विभिन्न साहसिक कार्यक्रमों मे भाग लेंगे।
संस्था प्राचार्य डॉ. रामनारायण खरे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शिविर में सफलता पूर्वक भाग लेने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय कुमार द्विवेदी ने दी।