सारंगढ़ : जनदर्शन में पहुँचे युवक ने कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम खुरसुला निवासी अगेश्वर पटेल ने शासन प्रशासन के रवैये से परेशान होकर 15 दिवस में कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। कलेक्टर को लिखे आवेदन में अगेश्वर पटेल ने तहसीलदार बिलाईगढ़ पर पक्षपात पूर्वक कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। इसके पूर्व में तहसीलदार के कार्यवाही के विरोध में अगेश्वर द्वारा कीटनाशक का सेवन कर लिया गया था तथा एस.डी.एम. ऑफिस के सामने परिवार सहित भूख हड़ताल भी किया था। अब देखना होगा कि शासन प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।