सारंगढ़ : धान संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण कर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शीघ्र उठाव के निर्देश दिए…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सारंगढ़ : धान संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण कर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शीघ्र उठाव के निर्देश दिए…

- Advertisement -

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने हरदी एवं सारंगढ़ के टीसीपीसी धान संग्रहण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां के धान के शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) शीतल भोई को डीओ जारी करने संबंधी प्रक्रिया को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह और डीएमओ भोई को धान संग्रहण केन्द्रों में मानसून को देखते हुए सभी धान के स्टेक पूर्णतः कैप कव्हर से ढकने, जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए संग्रहण केन्द्रों में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने, बरसात में भी गाड़ियों का परिवहन व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में हमलों की व्यवस्था, राजस्व विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने खाद्य एवं विपणन अधिकारी के साथ हरदी और टीसीपीसी सारंगढ़ के पूरे धान संग्रहण केन्द्र परिसर का पैदल घूमकर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी फूटेज, फेंसिंग, आसपास स्थित मकान एवं अन्य संस्थान की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस.के. टंडन उपस्थित थे।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!