शिवरीनारायण : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजीश और जमीन विवाद को लेकर बीच बस्ती में पंच की फरसा से मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद आरोपी बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो कर, गाँव की पानी टंकी पर फरसा लेकर चढ़ गए और फिल्मी स्टाईल में मीडिया के सामने अपना बयान रखने के बाद फिर पुलिस की समझाइश के बाद नीचे उतरे।
वही गांव में बस्ती के बीच हुए इस वारदात के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है। पूरा घटनाक्रम शिवरीनारायण थाना के तुस्मा ग्राम पंचायत के भाटापारा सबरिया डेरा का है।
बताया जा रहा है कि यहां वार्ड नंबर 17 का पंच भागवत साहू है। उसका गांव में ही रहने वाले सुनील केंवट और सोहित केंवट के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच भागवत साहू गांव की ओर से लौट रहा था, तभी बीच रास्तें में दो युवकों ने उसका रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया। गांव के लोग कुछ समझ पाते इतने में आरोपियों ने वार्ड पंच भागवत साहू पर फरसे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर बीच बस्ती में ही उसकी हत्या कर दी। फरसा के अनगिनत गले में हमले से गंभीर रूप से जख्मी भागवत साहू मौके पर ही लहूलुहान हालत में गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही दिनदहाड़े हुए इस हत्या की वारदात से डरे सहमें ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही घटना की जानकारी होते ही शिवरीनारायण पुलिस सहित एसडीओंपी निकोलस खल्खों घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। वही गांव के बीच दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद आरोपियों को पानी टंकी से बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उतारा और गिरफ्तार कर आगें की कार्यवाही कर रही हैं।