शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम टीम प्रमुख श्री विद्याभूषण बांसवार प्रधानपाठक शास. प्राथमिक शाला नवापारा की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र-हितैषी योजनाओं एवं मध्याह्न भोजन जैसी सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था।
कार्यक्रम में अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, एसएमसी सदस्यों, शिक्षकों तथा ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यालय प्रमुख विनोद कुमार डडसेना द्वारा वर्षभर की उपलब्धियों एवं खर्चों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उपस्थित अभिभावकों ने अपने सुझाव एवं विचार साझा किए।
कार्यक्रम में पारदर्शिता, जवाबदेही और सामुदायिक सहभागिता को विद्यालय विकास का आधार बताते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक विनोद कुमार डडसेना ने किया ।