सुशासन तिहार : सारंगढ़ में 2 मई को लर्निंग लाइसेंस शिविर…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा लोक जनकल्याणकारी शिविर, अभियान आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित आवेदनों के निराकरण करने हेतु सारंगढ़ में 2 मई को कल्याणी परिवहन सुविधा केन्द्र बनियापारा सारंगढ़ में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक नागरिक आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड) एवं निवास प्रमाण पत्र लेकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।