देश में खराब सरकारें जरुर बदलती है,
पर खराब सिस्टम नही क्यों ?
अगर आपके आने से पहले विकास नहीं हुआ,
घूसखोरी बहुत थी,
अवैध कारोबार जोरों पर था,
प्रशासन बे लगाम था,
जतना का कोई सुनने वाला नहीं था,
अव्यवस्था थी,
गली मोहल्लों में जुआ, सट्टा, नशें का गोरख धंधा था,
विकास कार्य में कमीशन का खेल था,
राष्ट्रप्रेम विचार गायब थी.
तो आपके आने के बाद क्या बदला, अगर कुछ भी नही तो आपका आना व्यर्थ है धोखा है.
सत्ता में आने पर कई नेता, प्रशासनिक सेवा मे आने वाले नए सेवक खराब सिस्टम को खत्म करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प की घोषणा करते हैं.
लेकिन जल्द ही वो खराब सिस्टम की चपेट में आ जाते हैं.
क्या ऐसे में हमारे देश में खराब सिस्टम कभी बदल पाएगा या सिर्फ सरकारें और चेहरे बदलते रहेंगे।
कल 26 जनवरी 2022 को हम सब भारत का 73 वा गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस राष्ट्रीय पर्व पर मां भारती के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सीमाओं की रक्षा में शहीद सैनिकों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पीकार भारत रत्न डा अंबेडकर एवं देश के सैकड़ों महापुरुषों, देश सेवा में लगे सच्चे सपुतो के त्याग, बलिदान, राष्ट्रप्रेम को नमन करते हुए संकल्प ले कि हम
जाति- धर्म, प्रांतवाद- क्षेत्रवाद
स्वार्थ- लोभ, नफरत को भुलाकर
देशहित में काम करें।
हम सब का भारत बनाएं।
हमको क्या करना है, गर हम सब ये सोचेंगे। आने वाली पीढ़ी भी सदियों तक हमको कोसेंगे। देशहित में काम करें ऐसा कुछ करना होगा। देश की खातिर हमको जीना और मरना होगा।
आप सभी को 73 वे गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई एवं कोटि कोटि शुभकामनाएं।
तरुण खटकर
बिलाईगढ
निर्वतमान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़