बिलाईगढ़ : संस्कारधानी पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ के इनडोर स्टेडियम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक शानदार विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन को किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केड़ार विकास खण्ड – सारंगढ़ जिला -सारंगढ़-बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ को सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उनके शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए “विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान” विधायक महोदया सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी के करकमलों से तिलक कर शाल, श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विशिष्ट अतिथि श्री पुरूषोत्तम साहू सदस्य गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन,पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन,मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़, सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़, अरूण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गौरतलब हो कि शिक्षक हेमंत कुमार साहू को उनके शिक्षा, कला, साहित्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, नवाचार, निर्वाचन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ब्लाक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान व पुरस्कार से नवाजे गए हैं।
शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के इस शानदार उपलब्धि के लिए परिजन, रिश्तेदार, मित्रगण, शिक्षकगण, शाला परिवार, शाला प्रबंधन समिति, एनटीसीएफ, शिकसा अकादमी के पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।