धारासीव संकुल के शिक्षक एवं एसएमसी सदस्यों ने किया शैक्षिक भ्रमण…
बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ के संकुल धारासीव के शिक्षक एवं एसएमसी सदस्यों ने महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला चनाट का शैक्षणिक भ्रमण किया ।संकुल केंद्र धारासीव में आयोजित संकुल स्तरीय एसएमसी प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्यों की सक्रियता बढ़ाने एवं शाला विकास में योगदान हेतु विभिन्न स्कूलों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया ।शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत में समस्त शिक्षक एवं एसएमसी सदस्यों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चारपाली के शिक्षक पूनम देवांगन के जन्म दिवस पर आयोजित न्योता भोज में सम्मिलित हुए ।तत्पश्चात प्राथमिक शाला चनाट पहुंचकर वहां की प्रिंट रिच वातावरण ,शैक्षिक गतिविधियां, पालकों एवं समुदाय का सहयोग ,शिक्षक द्वारा किए जा रहे नवाचार आदि का अवलोकन किया गया ।अवलोकन के पश्चात ग्राम जोगी दादर पहुंचकर वहां हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे में भोजन ग्रहण कर कुछ समय कथा श्रवण कर श्री राम जानकी मंदिर ,शिव मंदिर एवं गोविंद गौशाला का अवलोकन किया गया। गोविंद गौशाला में बन रहे कंपोस्ट खाद ,केंचुआ खाद ,गोधन अर्क बनाने की विधि आदि का अवलोकन किया गया । अंत में विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय हाई स्कूल सलीहा का भी शैक्षणिक भ्रमण किया गया ।इस शैक्षणिक भ्रमण में संकुल प्राचार्य रामदास साहू ,संकुल समन्वय मनोज कश्यप ,हरेंद्र साहू ,चौथ राम कैवर्त्य,कोमल साहू , महेत्तर लाल देवांगन ,कालीचरण चंद्रा, दरस सिदार,पंकज केसरवानी ,मनीष पांडे टीकाराम साहू विनोद डैटसेना महादेव जायसवाल,शुकदेव यादव,रामाधार साहू,भागवत साहू,सहित शिक्षक एवं एसएमसी सदस्य सम्मिलित रहे।