छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर बालोद में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के शिक्षक हुए सम्मानित…
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर नावल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वाधान में बालोद में शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रतिभा चौधरी अध्यक्ष, नगरपालिका बालोद, अध्यक्षता अरुण कुमार साहू अध्यक्ष एन टी सी एफ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि राकेश यादव जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट गाइड बालोद के द्वारा माता सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का बुके एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया। सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि राकेश यादव ने सम्बोधित करते हुए कही कि शिक्षक हमें भविष्य की रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने व जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते हैं। मुख्य अतिथि प्रतिभा चौधरी ने अपने संबोधन में कही कि शिक्षक ही हमें ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करते हैं राष्ट्र तथा समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा कि शिक्षक हमें किताबों से अलग जीवन में सकारात्मक सोंच रखने व एक अच्छा इंसान बनाने का करते हैं। शिक्षक केवल किताबी दुनिया से रुबरु नहीं करवाते बल्कि विभिन्न कलाओं प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करते हैं। तत्पश्चात् शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में मदनलाल तोमर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला, लोकनाथ ताण्डेय सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खुरसुला, विनोद कुमार डडसेना प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला बांसउरकुली, जगेश्वर प्रसाद गहीर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डीपापारा सलिहा, कृष्ण कुमार नेताम शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा अ, हेमंत कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केड़ार सारंगढ़ को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान एवं मोमेंटो से सम्मानित हुए।इस अवसर पर शिक्षकों के कला एवं प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आलेख, काव्य, गायन, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट में विनोद कुमार डडसेना शिक्षक प्रथम,ड्राइंग में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर आधारित ड्राइंग बनाकर मदनलाल तोमर व्याख्याता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया किया। लोकनाथ ताण्डेय, हेमंत कुमार साहू ने काव्य पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन डॉ केशरीन बेग, हर्षा देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अरुण कुमार साहू अध्यक्ष एन टी सी एफ छत्तीसगढ़ द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किए। जिले के सम्मान प्राप्त शिक्षकों को शिक्षक स्टॉफ एवं मित्रों सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किए।