रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने आज विधायक कार्यालय बिलाईगढ़ में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय से मिकलर पदोन्नति में स्थानांतरण में वरिष्ठता को अप्रभावित रखते हुए स्नाकोत्तर अंग्रेजी सहायक शिक्षको में अंग्रेजी शिक्षक हेतु पात्र मानते हुए उन्हें पदोन्नति देने की मांग की। जिस पर श्री राय ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग जल्द पूरी की जाएगी।
इस दौरान प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष चेतन बघेल, जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जटवार, अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम ध्रुव उपस्थित रहे।