सचिवों की मांग जायज…सरकार पूरा करे वादा : ब्लॉक कांग्रेस सचिव नवीन सेन…
गिरीश सोनवानी
देवभोग न्यूज : सचिवों के हड़ताल को लेकर देवभोग ब्लॉक कांग्रेस सचिव नवीन सेन खुलकर समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर सचिवों की मांग को उचित ठहराते हुए सरकार से जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की।
नवीन सेन ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले “मोदी की गारंटी” में सचिवों के शासकीयकरण की बात कही थी, लेकिन अब जब सरकार बन चुकी है, तो वे अपने वादे से पीछे हट रहे हैं। उन्होंने कहा यह सचिवों के साथ अन्याय है। जब सरकार ने खुद यह वादा किया था तो अब उसे पूरा करना ही होगा।
नवीन सेन ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सचिवों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही सचिवों की मांग पर विचार नहीं किया तो कांग्रेस इस मुद्दे को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाएगी।
क्या सरकार सचिवों की मांग पूरी करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल सचिवों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। सचिवों के हड़ताल को समर्थन देने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र माझी, जिला उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा, गोंडवाना राष्ट्रीय सचिव लोकेंद्र कोमर्रा और युवा प्रदेश कांग्रेस सह सचिव उमेश डोंगरे एवं कांग्रेस कार्यकर्ता धरनास्थल पहुंचे हुए थे।