धमतरी : वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी, जिला धमतरी के विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय में बीईओ सतीश प्रकाश सिंह की प्रेरणा से शासकीय कार्य दिवसों में प्रतिदिन प्रातः10:30 बजे “राष्ट्रगान” प्रारंभ किया गया हैं।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने नवपहल कर कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के मन में देशभक्ति की भावना का संचार करने, समयबद्धता का पालन करने तथा अपने शासकीय दायित्वों को निष्ठापूर्वक संपादित करने के दृष्टिकोण से शासकीय कार्यदिवसों पर प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे कार्यालय परिसर में “राष्ट्रगान” का पालन करने आदेश जारी किया हैं। विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय नगरी में दिनाँक 15 दिसम्बर 2021 से अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा “राष्ट्रगान” का शुभारंभ भी किया गया हैं। इस अवसर पर बीईओ कार्यालय परिसर में आने वाले आगंतुक, कर्मचारीगण तथा आम नागरिक भी “राष्ट्रगान” में सम्मिलित होंगे। विकास खण्ड नगरी के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित आम जनता ने इस पहल का स्वागत कर सराहना की हैं ।