दिनदहाड़े उठाईगीरी करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…
धरसीवां : औद्योगिक क्षेत्र सांकरा में आदतन अपराधियों द्वारा उठाईगिरी करने वाले दो को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पकड़ कर जेल भेज दिया एवं विधि से संघर्रत/अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामला ग्राम सांकरा का है जहाँ माय बेस्ट डील पर आये हुए खत्री मशालें के सेल्समैन द्वारा दुकानों से भुगतान राशि गाड़ी के बाक्स में रखा हुआ था, लेनदेन के समय चोरों की नजर उस पर पड़ गई। सेल्समैन जैसे ही गाड़ी से उतरकर दुकान पहुंचा कि गाड़ी से नजर हटते ही चोरों ने नगदी पार कर दिया। सेल्समैन को आभास होने पर तुरंत उन्हें दौड़ाकर पकड़ा लेकिन कुछ नकदी ही हाथ में आया और हाथ छुड़ाकर भाग जाने में सफल हो गए। सेल्समैन के शिकायत पर पुलिस द्वारा आसपास लगे कैमरे को खंगाल कर फुटेज के आधार पर सेल्समैन ने उसे पहचाना जो कि गांव के ही आदतन अपराधी था। जिसे थाना धरसीवां के पुलिस चौकी सिलतरा के द्वारा अपराध क्रमांक- 353/25 धारा- 303(2),3(5) BNS के प्रकरण मे आरोपी – अर्जुन कुर्रे उम्र -18 वर्ष ग्राम सांकरा निवासी व राहुल बारले उम्र -19 वर्ष ग्राम सांकरा निवासी सांकरा जेल भेजा गया एवं दो विधि से संघर्रत /अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने कहा कि क्षेत्र में जो भी अशांति का माहौल बना रहे हैं उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उस पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। चौकी प्रभारी ने साफ कहा है कि जो कानूनी उल्लंघन करने वाले अपराधी जेल जाने को तैयार रहें या सुधर जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
लगातार अपराधियों पर कार्यवाही से शांति स्थापित : जनता का कहना है कि जब से नए चौकी प्रभारी आये है तब से अपराधियों पर लगातार कार्यवाही से औद्योगिक क्षेत्र में चोरी लुटपाट की घटनाओं में अंकुश लगना शुरू हो गया है। इसी तरह अपराधियों पर कार्यवाही होता रहे तो जल्द ही अपराधियों से भय मुक्त औद्योगिक क्षेत्र होगा।