छ. ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मुंगेली जिला इकाई के आतिथ्य में आज 6 मार्च को खुड़िया जलाशय में सम्पन्न हुआ पत्रकार सम्मेलन…प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा अल्प समय में ही यूनियन ने प्रदेश के पत्रकारों का किया विश्वास अर्जित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की मुंगेली जिला इकाई के आतिथ्य में आज 6 मार्च को खुड़िया जलाशय में पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -

बात दे कि छत्तीसगढ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने अपनी स्थापना के अल्प समय में ही प्रदेश के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करते हुए उनका विश्वास अर्जित किया है। उक्त बातें आज 6 मार्च को छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन की मुंगेली जिला इकाई द्वारा मुंगेली जिले के खुड़िया जलाशय में आयोजित एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यूनियन ने बड़े मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से अनुबंध कर 25 से 30% तक की छूट का लाभ स्वास्थ्य उपचार के दौरान देने हेतु अनुबंध किया है तथा आने वाले दिनों में यह सुविधा और अधिक बढ़ेगी। वही श्री गौतम ने कहा कि आज हम सभी को मिलकर इस यूनियन को और अधिक मजबूत बनाते हुए ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करना है तथा श्री गौतम ने मुंगेली जिला इकाई के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को उनके सुंदर आतिथ्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का जिला इकाई की ओर से स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा सम्मेलन के दौरान मुंगेली जिला इकाई के सदस्यों सहित पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर, जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य कौशल जी, यूनियन के प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा, मुंगेली जिला प्रभारी तिलका साहू, सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान, मुन्नी लाल अग्रवाल, राजेश वैष्णव, श्री दयाल जी, यूनियन के मुंगेली जिला अध्यक्ष परमेश्वर कुर्रे, जिला महामंत्री राजेंद्र जोगाश, सुनील नार्गोव, बिलासपुर जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जांजगीर-चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष राजू शर्मा, बलौदा बाजार भाटापारा जिला इकाई के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास, सहित जिला टीम के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के दौरान बलौदा बाजार- भाटापारा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा जिला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। वही मुंगेली जिला इकाई के भी सदस्यों में भी सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा सम्मेलन के दौरान पत्रकार साथियों ने खुड़िया जलाशय का भी भ्रमण करते हुए उसकी प्रशंसा की।साथ ही मुंगेली जिला इकाई की ओर से आगंतुक सभी पत्रकार साथियों के सम्मान में स्वल्पाहार एवं दोपहर भोजन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुंगेली जिला इकाई के अध्यक्ष, महासचिव सहित अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक डी आर आचला भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे वही मुंगेली जिला इकाई की ओर से आगंतुक सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार चंद्रा, संरक्षक किशन श्रीवास, बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल, सचिव प्रहलाद साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष योगेश देवांगन, युवराज निराला, महेंद्र जायसवाल, ब्लाक कोषाध्यक्ष सेत कुमार, सह सचिव आत्माराम, मीडिया प्रभारी भीखराम खूंटे, अनुशासन समिति प्रभारी खोजन चंद्रा, देवनारायण यादव, गेंद कुमार पटेल, ताराचंद पटेल, गणेश पटेल, सुरेश श्रीवास, गोविंद साहू, देवेंद्र खूंटे, हुलेश साहू, धनीराम निराला, सीताराम कर्ष, प्रतीक श्रीवास सहित बिलाईगढ़ व बलौदाबाजार के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित…

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित... बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!