कसडोल : आज 8 दिसंबर को पूरे बलौदाबाजार जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। जिसके तहत कसडोल ब्लॉक में 120 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमे आज टीका लगाया जा रहा है।
वही महाअभियान को सफल बनाने स्कूली बच्चे भी कोई कसर नही छोड़ रहे है। आज शा. उ. मा. वि. झबड़ी के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। वही शिक्षक भी घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने अपील कर रहे है। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत झबड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां 12 बजे तक 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था।
इस दौरान संस्था के प्राचार्य एन एस श्रीवास, डी के साहू, आई के कैवर्त, बी के डड़सेना, ए के थवाईत, बी पी खरे, एन के साहू, श्रीमती आर के कौशिक, पी के सूर्या, डी ठाकुर, टी एस पाटले, एस के श्रीवास, जी पी आज़ाद, श्रीमती एल साहू, यू एल देवांगन, के डी मानिकपुरी, सुश्री के साहू, हेमेंद्र साहू, जे पी देवांगन, राकेश चंद्र द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।