बिलाईगढ़ : भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल बिलाईगढ़ द्वारा नव मतदाता अभिनंदन स्वागत अभियान बिलाईगढ़ विधानसभा के मण्डल बिलाईगढ़ शक्ति केंद्र बिलाईगढ़ बांसउरकुली में नवमतदाताओं को अभिनंदन पत्र भेंट कर मोदी सरकार के रीति नीति निर्णयों के प्रति जागरूक कर सभी को 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव में #विजयभाजपा# विजयप्रदेश का संकल्प कराया गया। साथ ही युवा मोर्चा मण्डल बिलाईगढ़ का बैठक रखा गया। बैठक का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र पर माल्यर्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया।
विधानसभा प्रभारी व बैठक प्रभारी लोकेश यदु ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे नवमददाता अभिनन्दन पत्र के कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बतलाया तथा नए मददाता को घर घर जाकर उनको अभिनन्दन पत्र देने का आग्रह किया। जिससे नव मददाता उत्साहित होकर प्रभावित हो सके एवम आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी को सक्रिय होकर युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर सभी कार्यो को करने की बात कही।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, जिला मंत्री रामनारायण देवांगन ने केंद्र की चल रही जनकल्याण कारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बतलाया व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे भर्ष्टाचार का उल्लेख किया व सभी युवा मोर्चा के साथियों को उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए सक्रिय होकर कार्य करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोर्चा युवा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य एवं बिलाईगढ़ विधानसभा प्रभारी श्री लोकेश यदु जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, भाजपा जिला मंत्री रामनारायण देवांगन, युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज शरण सिंह, लोकेंद्र कुर्रे, विधानसभा विस्तारक सतीश रात्रे भाजपा जिला आईटी सेल संयोजक डी एन मार्कण्डेय जिला सह आईटी सेल संयोजक भाजपा मण्डल महामंत्री हेतराम साहू भाजपा मण्डल मंत्री लोकनाथ साहू भाजयुमो जिला मंत्री कमलेश कुर्रे युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नन्दू साहू महामन्त्री द्वय गोसाई भारद्वाज कार्तिक जायसवाल बलौदाबाजार कार्यालय प्रभारी लक्की कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















