पवनी : इस गणेश चतुर्थी पर गायत्री प्रज्ञा पीठ पवनी के पुजारी लोकेश ने 16 घरों और चौक में विराजे गणेश की निःशुल्क विधि विधान से पूजा अर्चना कर 11वे दिन विसर्जन करवाया। इस सम्बन्ध में लोकेश ने बताया कि हमारे गायत्री मंदिर पवनी के द्वारा शादी, पूजा, यज्ञ, विशेष मन्त्र जाप, घर की सुख शांति के लिए हवन पूजा निःशुल्क किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष हर साल की तरह गणेश चतुर्थी में विधि विधान से निःशुल्क पूजा अर्चना किया गया।