धमतरी : जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव अपने समर्थकों के साथ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। वही प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जल समाधि लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार द्वारा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से 33 वादे किए थे, जिन्हे पूरा नहीं किया जा सका है। उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और जल्द मांग पूरी करने सीएम बघेल से अनुरोध की।