खरसिया : खरसिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रक्शापाली में कलार समाज ने पौधारोपण किया गया। इस दौरान कलार समाज महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी है, पेड़ों से ही हमें शुद्ध आक्सीजन मिलता है। वर्तमान में देश के साथ पूरा विश्व कोरोना बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में पर्यावरण को शुद्ध रखना और अधिक जरूरी है।
घटना मंचन : बहन के सामने भाई के सिर पर मारी सब्बल, पेट में घुसा दी लोहे की रॉड…
इस दौरान धर्मजयगढ़ परिक्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती संतोषी डनसेना, संगठन मंत्री सुनील डनसेना, खरसिया परिक्षेत्र उपाध्याय जयप्रकाश डनसेना, अर्जुन डनसेना, खरसिया कलार समाज परिक्षेत्र संयोजक किशन डनसेना, कार्यक्रम प्रभारी भोगेंद्र डनसेना, लूतन डनसेना, भीष्मदेव जायसवाल, कीर्तन जायसवाल सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।