गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग क्षेत्र में फाल्ट के कारण बार बार हो रही बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से आंशिक राहत देने इंदागांव सबस्टेशन को 83 किमी दूर नगरी ब्लॉक के मेचका से 33 केव्ही लाइन की सप्लाई से जोड़ने का प्रयास विगत एक वर्षो से किया जा रहा था। स्टेशन में सफल कनेक्शन के बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने स्टेशन में ब्रेकर चार्ज कर बिजली की नई स्पालाई सिस्टम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्मृति ने कहा कि इंदगाव स्टेशन से इलाके के 5 सबस्टेशन को पहले से ज्यादा वोल्टेज की सप्लाई शुरु हो गई है। इससे वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। बार बार फाल्ट के चलते बिजली कटौती में हो रही बाधा भी अब दूर होगी। उन्होंने बताया कि इंदागांव में 132 के व्ही स्टेशन 2022 तक शुरू हो जाएगा। भूपेश सरकार के पहल से शुरू होने जा रही इस योजना के पुरी होते तक भी बिजली की समस्या न आए इसलिए मेचका की लाइन की भी सप्लाई शुरू किया गया है।
पहले 140 किमी दूर से मिलती थी सप्लाई :- विभाग के डीईई महेश नायक ने बताया कि इससे पहले गरियाबन्द से 140 किमी दूर से इंदागांव में सप्लाई होती थी। लाइन में लोड के अलावा वितरण क्षेत्र के दायरे में सब स्टेशन की संख्या ज्यादा होने से देवभोग क्षेत्र में व वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी, अब इससे राहत मिलेगी। गरियाबन्द लाइन मे देवभोग क्षेत्र के 5 सब स्टेशन का लोड कम होने पर मैनपुर क्षेत्र को भी इसका पूरा फायदा मिलेगा। अब इंदागाव स्टेशन में मुख्य सप्लाई इलाके में फाल्ट भी आया तो दो विकल्प होंगे।