आकेश्वर यादव
बलरामपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान और जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के निर्देश पर आज राजपुर ब्लॉक के कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर कार्यालय से जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अगुवाई व ब्लॉक अध्यक्ष जिला प्रवक्ता सुनील सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने खूब नारेबाजी की और साइकिल चलाकर धरना स्थल सरगुजा पेट्रोल पंप तक पहुंचे। यहां पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के ग्राहकों/ खरीददारों आम नागरिकों से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पर हस्ताक्षर लिए और महंगाई के विरोध में सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर खूब थाली बजाई।
छत्तीसगढ़ : सिरफिरे युवक ने ईट पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट…
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हैं और आम जीवन में उपयोग में आने वाली सभी आवश्यक वस्तु के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं और आज हम थाली पीट कर सरकार तक यह पहुंचाना चाहते हैं कि इस बेतहाशा महंगाई पर रोक लगाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष/जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि कल जो महंगाई भारतीय जनता पार्टी के लोगों के लिए डायन हुआ करती थी आज वही उनकी रिश्तेदार हो गई है और अब भारतीय जनता पार्टी के लोग नैरेटिव क्रिएट करने में लगे हैं और यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल से होने वाली आय का उपयोग सेंट्रल विस्टा जो की बहुत जरूरी है उसे बनाने में किया जा रहा है, जबकि गरीब आम आदमी व मध्यम वर्गीय परिवार इस बढ़ती महंगाई में बिल्कुल पीस रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सनी राम, सत्येंद्र पांडेय, डॉक्टर बी एन द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती खोरेन खलखो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, सेवादल प्रदेश सचिव प्रेम सागर सिंह, सुदामा राजवाड़े, सुरेश सोनी, बृजेश मिश्रा उर्फ चिटु, दयासागर सिंह, विकास बंसल, विद्यानंद दुबे, राहुल भारती, रवि सोनी संतोष सोनी,अर्जुन यादव, मो.मोजाहिद उर्फ बबलू खान, रामप्रसाद सिंह, पंकज जयसवाल, आदित्य जयसवाल, चंदन चौधरी, सुरेश यादव व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।