घटना मंचन : शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहू दास की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

आकेश्वर यादव
बलरामपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक स्तर पर जयंती व पुण्यतिथि मनाने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजनों को सर्व प्राथमिकता दी जाए और ऐसे आयोजन पश्चात उपस्थित लोगों की जानकारी सहित विस्तृत प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाए।

- Advertisement -

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, प्रदेश एनएसयूआई एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठो के विभागों ने भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बाल गंगाधर तिलक और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं महंत बिसाहू दास की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा की 23 जुलाई सन 1856 को जन्मे ‘भारतीय क्रांति के जनक’ श्री बाल गंगाधर तिलक और 23 जुलाई सन 1906 में जन्मे वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका रही है, स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा देने वाले बाल गंगाधर तिलक और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा जननायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी ने आजादी के आंदोलन के समय में जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए अपना जीवन सार्वजनिक कार्यों में समर्पित किया था, अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में उन्होंने अमूल्य सेवाएं देते हुए छत्तीसगढ़ में सिंचाई और सड़क अधोसंरचना के विकास हेतु अद्वितीय योगदान दिया था। हसदेव बांगो परियोजना स्वर्गीय महंत के सपनों का ही साकार रूप है।

घटना मंचन बिलाईगढ़ : संदिग्ध अवस्था मे तालाब में तैरते मिला दो दिन से लापता युवक का शव, शरीर में है चोट के निशान व शरीर मे बंधा है पत्थर…

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र पांडेय जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पार्षद खोरेन खलखो, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, पूरनचंद जयसवाल, सुरेश सोनी, सुनील अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण जयसवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पार्षद राहुल भारती, संतोष सोनी, सेवादल अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, पित्तरुस केरकेट्टा, पंकज जयसवाल, सुरेश यादव व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ…इस संबंध में हुई चर्चा…

राजस्व मंत्री से मिला मध्यान्ह भोजन डाटा आपरेटर संघ...इस संबंध में हुई चर्चा... बिलाईगढ़ : कमलेश साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!