बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की स्विक मिली है।
बता दे कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 6 लाख 45 हजार की दर से कुल 32 आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमे परियोजना कसडोल अंतर्गत मिनी सिरमाल/अर्जुनी म, मिनी गाजरडीह/मुरुमडीह, मिनी खोसड़ा/खोसड़ा , मिनी महकोनी/खोसड़ा शामिल है।
वही परियोजना बिलाईगढ़ अंतर्गत मिनी बोइरडीह/ पिपरभावना ग, मिनी गोविंदवन/गोविंदवन, मिनी कोरकोटी/कोरकोटी, मिनी दर्रीपारा/बोड़ा , खैरझिटी, भंडोरा, रानीगढ़/छुईहा , मल्दी, लिमतरी, टुण्डरी – 1 , टुण्डरी – 2 , टुण्डरी – 3, सुरगुली, बेलटिकरी-1, अलिकुद/सोनियाडीह, दुमहानी-1, मुड़पार-1/मुड़पार दे , परसापाली -1 , शामिल है।
साथ ही परियोजना भटगाँव अंतर्गत कलमीभाठा/बिलासपुर , मिनी परसाभाठा /चोरभट्ठी , मिनी हरदी/जुनवानी , जमगहन, चुरेला , बेंगपाली , धौराभाठा घो , तेंदूदरहा , सरसींवा , पंडरिपाली शामिल है । इस प्रकार से कुल 206.4 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
उक्त विकास कार्य के लिए आमजन एवं जनप्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।