कवर्धा : कबीरधाम के चिल्फी थाना के चैकपोस्ट पर जांच के दौरान वाहन में छिपाकर लाए जा रहे करीब 1 करोड़ का गांजा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ : प्रसव के दौरान नवजात की खोपड़ी बाहर आ जाने से हुई थी मौत, 2 नर्सों को नोटिस जारी…
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिल्फी ओर से एशर ट्रक में धान भूसा के अंदर गांजा भर कर तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेक पाइंट लगाया था। इस दौरान एशर ट्रक को रोक कर तलाशी के दौरान उसमें भरे धान भूसा की जांच करने पर 30 बोरी के अंदर 95 पैकेट गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस इस मामले में सारंगढ़ निवासी मनोज निषाद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।