छत्तीसगढ़ : जंगल के अंदर मिला नर कंकाल, पेंड पर बंधा था फंदा और नीचे थी खोपड़ी व हड्डी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कोनपरा गांव के नजदीक बागधारी डोंगरी में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा घरघोड़ा पुलिस को दी गई। घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को बरामद किया जिसके बाद पुलिस उसे थाना ले आई। पुलिस द्वारा कंकाल का पीएम कराने के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

छत्तीसगढ़ : चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत…

- Advertisement -

मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया की कल ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी। सूचना पर पुलिस स्टाफ जंगल के अंदर गई जहां घटनास्थल पर नर कंकाल अस्त व्यस्त मिला। घटनास्थल से पुलिस को पेड़ से लटका हुआ टावेल, अंगूठी, चैन, चप्पल व आधार कार्ड मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से मिले आधार कार्ड में ऋषिकेश पांडे का नाम लिखा हुआ। जिसमें पते पर खैरा पट्टी, सिमरी, बक्सर, बिहार अंकित है। आधार कार्ड पर मिले एड्रेस के अनुसार घरघोड़ा पुलिस द्वारा थाने का नंबर व्यवस्था कर गुम इंसान दर्ज होने की जानकारी ली जा रही।

छत्तीसगढ़ : चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत…

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पेड़ से लटके हुए टॉवेल पर गांठ बंधा हुआ है, गांठ में हड्डी के अवशेष मिले हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया होगा। मृतक ने यह कदम लगभग 2 माह पहले उठाया होगा, परंतु आसपास के ग्रामीणों को मामले के बारे में जानकारी नहीं हुई थी, जिस वजह से शव पूरी तरह से सड़ गल कर जमीन पर गिर गया। अब घरघोड़ा पुलिस मौके पर मिले आधार कार्ड के पते पर संबंधित थाना क्षेत्र से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। यदि मौके पर मिले आधार कार्ड में जिस युवक का नाम लिखा हुआ है। जिसके नाम से थाने में यदि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुआ मिलता है तो मामला स्पष्ट हो जाएगा।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!