रायगढ़ : जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जगाल महुआ गांव के झरखा जंगल मे फांसी के फंदे पर 33 वर्षीय युवक रामसिंह झूलती हुई लाश देखी गई। शव देखने के बाद गांव सहित आसपास क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से नीचे उतारा गया। उसके बाद से पुलिस सघन जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ : पिकनिक स्पॉट में डूबने से स्कूली छात्र की मौत, स्कूल जाने घर से निकला था छात्र…
पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक रामसिंह बारबन्द का रहने वाला था और बताया जा रहा है की वह 29 अगस्त से अपने घर से बिना कुछ बताए बोले निकल गया था। इस बीच कापू थाने में घटना की सूचना मिली कि किसी युवक की लाश जगाल महुआ के झरखा जंगल के पास कटहल के पेड़ में फांसी में झूल रहा है, सूचना पर कापू पुलिस तत्काल मौका ए वारदात की जगह पहुंच मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए आगे भेज घटना की सूक्ष्म जांच कार्यवाई कर रही है।