पामगढ़ : जांजगीर चापा जिले के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरबोर में अपने नाना के घर घूमने आई बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई है।
पामगढ़ थाना मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दगोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर की रहने वाली मासूम बच्ची साक्षी मानिकपुरी अपने नाना के घर आई थी, जहां घर पर खेलते खेलते अचानक नहर के पास चली गयी, वही नहर में गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी। फिलहाल पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।