बिलासपुर : सिविल लाइन और कोटा पुलिस ने ग्वालानी के फार्महाउस पिपरतराई में छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने जुए के फड़ से 4 लाख 12 हजार 700 रुपए नगद बरामद किया. उनके पास से मोबाइल फोन और एक इनोवा कार सीजी 10 एनसी 4488 जब्त किया गया है.
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें रमेश कुमार अग्रवाल (65 वर्ष), मनोरंजन कुमार प्रसाद (51 वर्ष), जसपाल मूलचंदानी (56 वर्ष), सजय अग्रवाल (50 वर्ष), श्रवण अग्रवाल (48 वर्ष), रामचंद कुकरेजा (66 वर्ष) और सत्तबी कलानिया (56 वर्ष) शामिल है. सभी जुआरी बिलासपुर जिले के ही निवासी हैं. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के अपराध दर्ज किया है.