छत्तीसगढ़ : बीईओ ने टीचर्स ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो, कुछ देर बाद कर दिया डिलीट, कहा- मेरा मोबाइल किसी और के पास था, स्कूल नहीं आने वाले टीचर्स मुझे फंसा रहे, निलंबित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पदस्थ BEO ने पहले तो टीचर्स के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दिया। 3 मिनट बाद वीडियो डिलीट कर ग्रुप में कहा कि मेरा फोन किसी और के पास था। मामला जब अधिकारियों के पास पहुंचा तब BEO ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि मुझे कुछ टीचर्स फंसा रहे हैं। इस मामले की शिकायत सर्व शिक्षक संघ ने कलेक्टर, एसडीएम, संयुक्त संचालक बस्तर और DEO से भी की है।

- Advertisement -

दरअसल, नारायणपुर जिले में पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेमेश्वर पाणीग्रही ने 15 सितंबर को ये वीडियो स्कूल एजुकेशन के ग्रुप में डाला था। ग्रुप के कुछ लोगों ने उस वीडियो का स्क्रीनशॉट ले लिया था और सक्रीनशॉट भी जमकर वायरल होने लगा था। इसी वजह से ये मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद कमिशनर जीआर चुरेंद्र ने बीईओ को निलंबत कर दिया है।

छत्तीसगढ़ : चोरी के शक में अधेड़ को खम्बे से बांधकर पीटा, अर्द्धनग्न कर किया अश्लील हरकत…

जैसे ही मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो खेमेश्वर ने एक स्पष्टीकरण जारी किया। स्पष्टीकरण में खेमेश्वर ने कहा है कि घटना के समय वह संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग के अधिकारियों के साथ खाना खा रहे थे। फिर कुछ देर के लिए वो शौचालय गए थे। तभी इस वीडियो को ग्रुप में डाला गया है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई कसूर नहीं है। मुझे स्कूल नहीं आने वाले कुछ टीचर्स फंसा रहे हैं। मेरे खिलाफ शिक्षकों ने साजिश रची है।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने की सड़क बनवा रहे मुंशी की गला रेत कर हत्या, निर्माण कार्य में लगे JCB, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में लगाई आग…

इधर, जैसे ही BEO ने मामले में स्पष्टीकरण जारी किया और शिक्षकों पर आरोप लगाया। वैसे ही सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर, SDM, संयुक्त संचालक बस्तर और DEO से कर दी है। इसमें कहा गया- BEO खुद अपने मोबाइल में ऐसी अश्लील सामग्री रखते हैं और जब अनजाने में यह वायरल हो गया तो इसका ठीकरा दूसरों के सर फोड़ने की कोशिश हो रही है। ये पूरी तरह से गलत है। इस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!